Type Here to Get Search Results !

best of gulzar shayari | बेस्ट ऑफ़ गुलजार शायरी ऑन लाइफ इन इंग्लिश

best of gulzar shayari | बेस्ट ऑफ़ गुलजार शायरी ऑन लाइफ इन इंग्लिश

उधड़ी सी किसी फिल्म का एक सीन थी बारिश,
इस बार मिली मुझसे तो गमगीन थी बारिश।
कुछ लोगों ने रंग लूट लिए शहर में इस के,
जंगल से जो निकली थी वो रंगीन थी बारिश।।
--------------------------------------------------

इतना क्यों सिखाए जा रही हो जिंदगी
हमें कौन से सदिया गुजारनी है यहां
--------------------------------------------------

लोग कहते है की
खुश रहो
मगर मजाल है
की रहने दे
--------------------------------------------------

दिल के रिश्ते ‍‍‍ हमेशा किस्मत से ही बनते है,
वरना मुलाकात तो रोज हजारों 1000 से होती है
--------------------------------------------------

Heart touching गुलजार की शायरी

जिंदगी ये तेरी खरोंचे है मुझ पर
या फिर तू मुझे तराशने की कोशिश में है…
--------------------------------------------------

तुम्हारी ख़ुश्क सी आँखें भली नहीं लगतीं
वो सारी चीज़ें जो तुम को रुलाएँ, भेजी हैं
Tumhaaree Khushk See Aankhen Bhalee Nahin Lagteen
Vo Saaree Cheezen Jo Tum Ko Rulaen, Bhejee Hain..!!
--------------------------------------------------

आइना देख कर तसल्ली हुई
हम को इस घर में जानता है कोई
Aaina Dekh Kar Tasallee Huee
Ham Ko Is Ghar Mein Jaanata Hai Koee..!!
--------------------------------------------------

दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई
जैसे एहसान उतारता है कोई
Din Kuchh Aise Guzaarata Hai Koee
Jaise Ehasaan Utaarata Hai Koee..!!
--------------------------------------------------

आप के बाद हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है
Aap Ke Baad Har Ghadee Ham Ne
Aap Ke Saath Hee Guzaaree Hai..!!
--------------------------------------------------

गुलज़ार के अल्फ़ाज़

यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहता
कोई एहसास तो दरिया की अना का होता
Yu Bhee Ik Baar To Hota Ki Samundar Bahta
Koee Ehasaas To Dariya Kee Ana Ka Hota..!!
--------------------------------------------------

जिंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने,
एक कमजोर हिचकी के सिवाए कुछ नहीं।
--------------------------------------------------

जिंदगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया,
हम सीख न पाए फरेब और दिल बच्चा ही रह गया।
--------------------------------------------------

क्या पता कब कहां मारेगी,
बस मैं जिंदगी से डरता हूं,
मौत का क्या है एक बार मारेगी।
--------------------------------------------------

 एहतियातन बुझा-सा रहता हूं,
जलता रहता तो खाक हो जाता।
--------------------------------------------------

गुलजार की दो लाइन शायरी love

कुछ भी कायम नहीं है, कुछ भी नहीं,
और जो कायम है, बस एक मैं हूं,
मैं जो पल-पल बदलता रहता हूं।
--------------------------------------------------

दिल अब पहले सा मासूम नहीं रहा,
पत्त्थर तो नहीं बना पर अब मोम भी नहीं रहा।
--------------------------------------------------

पूरे की ख्वाहिश में ये इंसान बहुत कुछ खोता है,
भूल जाता है कि आधा चांद भी खूबसूरत होता है।
--------------------------------------------------

टूट जाना चाहता हूं, बिखर जाना चाहता हूं,
मैं फिर से निखर जाना चाहता हूं
मानता हूं मुश्किल है,लेकिन मैं गुलज़ार होना चाहता हूं।
--------------------------------------------------

वक्त पर शायरी गुलजार

एक सुकून की तलाश में जाने कितनी बेचैनियां पाल लीं,
और लोग कहते हैं कि हम बड़े हो गए हमने ज़िंदगी संभाल ली।
--------------------------------------------------

वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
आदत इस की भी आदमी सी है।
--------------------------------------------------

कुछ अलग है उसके शहर की बातें...
हमारा उस शहर में अब मन ही नहीं लगता...!!
kuchh alag hai usake shahar kee baaten... hamaara us shahar mein ab man hee nahin lagata...!!
--------------------------------------------------

ख़रीद लिए जाते हैं शहर में आज़कल सब कुछ...
गांवों में अब भी कुछ चीजें बिकाउं नहीं हैं...!!
khareed lie jaate hain shahar mein aazakal sab kuchh... gaanvon mein ab bhee kuchh cheejen bikaun nahin hain...!!
--------------------------------------------------

बहुत कम लोग बादलों के सफ़र से ज़िंदा लौट पाते हैं...
क्या तुम्हें लगता है तुम यहीं रहनें वाले हो हमेशा के लिए...!!
bahut kam log baadalon ke safar se zinda laut paate hain... kya tumhen lagata hai tum yaheen rahanen vaale ho hamesha ke lie...!!
--------------------------------------------------

गुलज़ार बेस्ट लाइन्स

पसंद तो ये दुनियाँ भी नहीं आती कभी कभार...
पर उस एक पल के लिए हम मर तो नहीं सकते...!!
pasand to ye duniyaan bhee nahin aatee kabhee kabhaar... par us ek pal ke lie ham mar to nahin sakate...!!
--------------------------------------------------

क्योंकि हम तो आवारा थे... तो ये फरमान सुनाया गया...
की बेरोज़गारी का इश्क़ बाद में मुकम्मल नहीं होता...!!
kyonki ham to aavaara the... to ye pharamaan sunaaya gaya... kee berozagaaree ka ishq baad mein mukammal nahin hota...!!
--------------------------------------------------

वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर 
आदत इस की भी आदमी सी है
--------------------------------------------------

कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़ 
किसी की आँख में हम को भी इंतिज़ार दिखे
--------------------------------------------------

शाम से आँख में नमी सी है 
आज फिर आप की कमी सी है
--------------------------------------------------

ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा 
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा
--------------------------------------------------

गुलजार की शायरी दर्द भरी

आप के बा'द हर घड़ी हम ने 
आप के साथ ही गुज़ारी है
--------------------------------------------------

आप के बाद हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है
--------------------------------------------------

दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई
जैसे एहसान उतारता है कोई
आइना देख कर तसल्ली हुई
हम को इस घर में जानता है कोई
--------------------------------------------------

तुम्हारी ख़ुश्क सी आँखें भली नहीं लगतीं
वो सारी चीज़ें जो तुम को रुलाएँ, भेजी हैं
--------------------------------------------------

हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते
--------------------------------------------------

आँखों से आँसुओं के मरासिम पुराने हैं
मेहमाँ ये घर में आएँ तो चुभता नहीं धुआँ
--------------------------------------------------

यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहता
कोई एहसास तो दरिया की अना का होता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad