Type Here to Get Search Results !

best shayari for anchoring | बेस्ट शायरी फॉर एंकरिंग इन हिंदी

best shayari for anchoring | बेस्ट शायरी फॉर एंकरिंग इन हिंदी

जिंदगी की राहों में
ऐसा अक्सर होता है
जो मुश्किल होता है
वही बेहतर होता है
--------------------------------------------------

जिंदगी में समस्या तो हर दिन नई खड़ी होती है
जीत जाते है वो जिनकी सोच कुछ बड़ी होती है
--------------------------------------------------

मांझी तेरी कश्ती के तलबदार बहुत है
कुछ इस तरफ़ तो कुछ उस पार बहुत हैं
जिस शहर में खोली है तूने शीशे की दुकान
उस शहर में पत्थर के खरीददार बहुत हैं
--------------------------------------------------

धार्मिक मंच संचालन शायरी

एक कर्म आदमी का वजूद स्थापित करता है
तो एक कर्म मनुष्य को अपमानित करता हैं
जीवन के हर पल में शुभ कर्म करते रहें
कर्म ही मनुष्य को सम्मानित करता है
--------------------------------------------------

पथ में कांटे ना होते तो जीवन का आभास ना होता
मंजिल मंजिल रह जाती मानव का इतिहास ना होता
--------------------------------------------------

पेपर के रिश्ते भी अनोखे होते हैं,
जो याद न आएं वही प्रश्न कम्पलसरी होते हैं।
--------------------------------------------------

संगीत कार्यक्रम के लिए शायरी

समझ कुछ आता नहीं,
बस मदद की आस है,
वैसे तो पूजा पाठ करता नहीं मैं,
लेकिन अब उसी की आस है।
--------------------------------------------------

सिलेबस पूरा नहीं होता,
एकदम नींद आ जाती है,
जैसे ही किताब खोलता हूं,
आंखें खुद-ब-खुद बंद हो जाती हैं।
--------------------------------------------------

मंच संचालन के लिए मोटिवेशनल शायरी

न तो रोया जाता है,
न ही सोया जाता है,
पेपर में वही सवाल आता है,
जो बच्चा पढ़ना भूल जाता है।
--------------------------------------------------

कोई ऐसी तरकीब बताओ यारों,
जिससे एग्जाम में पास हो जाएं,
नंबर तो पूरे आएं ही,
नींद भी पूरी हो जाए।
--------------------------------------------------

हम जिन्हें बुलाते हैं वो बेहद खास होते हैं,
स्वागत है उनका जो हरदम दिल के पास रहते हैं।
--------------------------------------------------

ताली बजाने के लिए शायरी

स्वागत है यहां, हमें आपका ही था इंतजार,
आपके आने तक यह दिल था बेकरार।
--------------------------------------------------

आपके चेहरे की यह जो मुस्कान है,
वही तो एक हमारे दिलों की शान है।
--------------------------------------------------

स्वागत है आपका!
कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने में,
हर एक दिल पर छा जाने में,
माहिर है जो खुशियां लुटाने में,
आ गए हैं हमारे गरीब खाने में।
--------------------------------------------------

सांस्कृतिक कार्यक्रम शायरी

हमारी महफिल में दिल वाले ही ही आते हैं,
यहां पर स्वागत में फूल बिछाए जाते हैं।
--------------------------------------------------

कुछ परिंदे उड़ रहे हैं आँधियों के सामने,
उनमें ताकत ना सही पर होसला होगा ज़रूर|
इसी तरह तक आगे बढ़ते रहे तो देखना,
तय समंदर तक एक दिन फासला होगा ज़रूर||
--------------------------------------------------

ना संघर्ष, ना तकलीफें…क्या है मजा फिर जीने में|
तूफान भी थम जाएगा, जब लक्ष्य रहेगा सीने में||
--------------------------------------------------

मंच संचालन के लिए शायरी pdf

दिलों में विश्वास पैदा करता है,
हम सुब में कुछ आस पैदा करता है…
मिटटी की बात तो अलग है,
इश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है||
--------------------------------------------------

अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,
तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर…
मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,
तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर||
--------------------------------------------------

कौन पहुंचा है कभी अपनी आखरी मंजिल तक,
हर किसी के लिए थोडा आसमान बाकि है…
ये तुझको लगता है तू उड़ने के काबिल नहीं,
सच तो ये है की तेरे पंखों में अभी भी उड़न बाकि है||

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad