Type Here to Get Search Results !

best hindi shayari for life | बेस्ट हिंदी शायरी फॉर

best hindi shayari for life | बेस्ट हिंदी शायरी फॉर 

कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं |
--------------------------------------------------

जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा।
--------------------------------------------------

ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस
      हमारी ख्वाइश बदल जाती है,
     उसी तरह कोई बुरा नहीं होता
      बस हमारी सोच बदल जाती है!
--------------------------------------------------

shayari on life, gulzar

कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
      मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है ।
--------------------------------------------------

जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना
      बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
      ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी
      जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते
--------------------------------------------------

जीवन की लंबाई नहीं गहराई मायने रखती है।
जीवन लंबा होने के बजाए महान होना चाहिए।
--------------------------------------------------

किस्मत life शायरी

जो सभी का मित्र होता है, वो किसी का मित्र नहीं होता।
--------------------------------------------------

जिस चीज को आप चाहते हैं, उसमें असफल होना, जिस चीज को आप नहीं चाहते उसमें सफल होने से बेहतर है।
--------------------------------------------------

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो, तो सूरज की तरह जलना सीखो।
--------------------------------------------------

Best hindi shayari for life in english

उस शख़्स के ग़म का कोई अंदाज़ा लगाये 
जिसको कभी रोते हुए देखा न किसी ने
--------------------------------------------------

जनाज़ा कहता जाता है बराबर कांधे वालों से 
मेरे पीछे चले आओ, तुम्हारा रहनुमा हूं मैं
--------------------------------------------------

बरसात में तालाब तो हो जाते हैं कमज़र्फ़
बाहर कभी आपे से समुंदर नहीं होता
--------------------------------------------------

जहां चोट खाना, वहीं मुस्कुराना 
मगर इस अदा से कि रो दे ज़माना
--------------------------------------------------

ज़िंदगी कम पढ़े परदेसी का ख़त है 'इबरत' 
ये किसी तरह पढ़ा जाए न समझा जाए
--------------------------------------------------

लाइफ शायरी हिंदी 2 लाइन

एक सीता की रिफ़ाक़त है तो सब कुछ पास है 
ज़िंदगी कहते हैं जिस को राम का बन-बास है
--------------------------------------------------

ज़िंदगी जब अज़ाब होती है 
आशिक़ी कामयाब होती है
--------------------------------------------------

माँगी थी एक बार दुआ हम ने मौत की 
शर्मिंदा आज तक हैं मियाँ ज़िंदगी से हम
--------------------------------------------------

ज़िंदगी है अपने क़ब्ज़े में न अपने बस में मौत 
आदमी मजबूर है और किस क़दर मजबूर है
--------------------------------------------------

इश्क़ को एक उम्र चाहिए और 
उम्र का कोई ए'तिबार नहीं
--------------------------------------------------

Best hindi shayari for life attitude

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है
--------------------------------------------------

कोशिश भी कर उम्मीद भी रख रास्ता भी चुन
फिर इस के बाद थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर
--------------------------------------------------

कश्तियाँ सब की किनारे पे पहुँच जाती हैं
नाख़ुदा जिन का नहीं उन का ख़ुदा होता है
--------------------------------------------------

इन्हीं ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा
अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है
--------------------------------------------------

Best hindi shayari for life sad

इत्तिफ़ाक़ अपनी जगह ख़ुश-क़िस्मती अपनी जगह
ख़ुद बनाता है जहाँ में आदमी अपनी जगह
--------------------------------------------------

यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क दिखता है,
गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे रश्क दिखता है।
--------------------------------------------------

मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,
वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो,
आप के साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।
--------------------------------------------------

दरिया हो या पहाड़ हो,
टकराना चाहिए…
जिंदगी मिली है तो,
इसे जीने का हुनर आना चाहिए।
--------------------------------------------------

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए 
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।
--------------------------------------------------

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में 
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा!
--------------------------------------------------

मैं अकेला ही चला था जानिबे-मंज़िल मगर,
लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया।
--------------------------------------------------

तिरे चराग़ अलग हों, मिरे चराग़ अलग,
मगर उजाला तो फिर भी जुदा नहीं होता।
--------------------------------------------------

अज़ल तो मुफ़्त में बदनाम है ज़माने में,
कुछ उनसे पूछ, जिन्हें ज़िंदगी ने मारा है।
--------------------------------------------------

जैसा दर्द हो वैसा मंज़र होता है,
मौसम तो इंसान के अंदर होता है।
--------------------------------------------------

उस शख़्स के ग़म का कोई अंदाज़ा लगाए,
जिसको कभी रोते हुए देखा न किसी ने।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad