attractive shayari for gf | गर्लफ्रेंड के लिए शायरी
दुनियां किसी के प्यार में जन्नत से कम नहीं
एक दिलरुबा है दिल में जो हूरों से कम नहीं
हर किसी को इजाज़त नहीं यहां बैठने की ।
मैं पास बेठाऊ तो चुप चाप बैठा कर ।
लड़कियों को खुश करने के लिए शायरी 2 Line
आओ पास बैठो तुम्हारी सारी शिकायतें सुनेंगे हम,
यूँ दूर दूर रहने से एक दिन बहुत दूरियाँ बढ़ जाएंगी..
ये फिक्र फिर कई बर्षों तक लड़कों को सताती रही,
वो लड़की जो बिछड़ गई थी मुझसे ठीक तो होगी..
Shayri in Hindi
दो परिंदो को जब साथ देखा मैंने,
मुझे याद आया तेरा मेरा साथ होना...
जहाँ सोने के बाद सुकून की नींद आती है,
वो जगह पसंदीदा स्त्री का कंधा होता है..
Gf के लिए शायरी हिंदी
वो ऐसे देखती है मुझे जैसे मैं,
दुनियाँ का आखिरी लड़का हूँ..
मिल कर भी आह बिछड़ कर भी आह,
ये इश्क़ के दोनों दर्द लाईलाज ही होते है..
gf shayari in hindi, 2 line
बातों से इश्क नही होता साहब,
एहसास चाहिए किसी के दिल में धड़कने के लिए..!
यूं तो हमें इश्क़ में कोई दिलचस्पी नहीं लेकिन...!!
हमारी शायरी के सबसे अज़ीज़ क़िरदार हो तुम..!!
Love Shayari
उसूल-ए-मुहब्बत..... तो यही कहती है कि...!!
एक ही शख़्स पे दास्तां....... ख़त्म की जाए...!!
छुपी होती है लफ्ज़ों में दिल की बात...
लोग शायरी समझ कर मुस्करा देते हैं।
love shayari😍
नाम लेती हो मेरा , बदतमीज
तुम मुझे आप क्यूं नही कहती
गर्ल फ्रेंड के लिए शायरी Romantic
तेरी एक झलक पाने के लिए
दिल का बेसब्र हो जाना इश्क़ है…
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर !!
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर..!!
इश्क है तुमसे इस कदर
तुम्हें देखते हुए नजरों 👀 को थकाना है...!!
लड़कियों को खुश करने के लिए शायरी
करवा के मुझसे मोहब्बत की सारी हदें पार
उसको अपनी जिम्मेदारियाँ याद आ गई..
तुम्हारा इश्क पहन लिया है मैंने
अब श्रृंगार के मायने नहीं रहे
खूबसूरत रोमांटिक शायरी
मनपसंद शख्स की कमी
दुनिया के सारे लोग पूरी नहीं कर सकते
वो दिल किस काम का
जिसमें ख्याल न हो आपका…!
लड़कियों को इंप्रेस करने वाली शायरी
बड़ी शिद्दत से चाहोंगे तभी होगी आरज़ू पूरी____
____हम वो नहीं जो तुम्हें ख़ैरात में मिल जाये..!!
सिर्फ वो हीं नहीं जान वारती थी मुझ पर
मै भी अक्सर उसका नाम
हथेलीयों पे मेहंदी से लिखा करता था
खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन
तेरे हर हूक्म पर गुजारा करूँ
तेरी हर रज़ा को गँवारा करूँ..!!
बने आईना तूँ मेरा
तुझे देख-देख खुद को सँवारा करूँ....!!!!
रात ढल रही हैं कुछ इस कयास में
तुम यहीं कहीं हो मेरे आस पास मैं