खूबसूरत दो लाइन शायरी | khubsurt 2 line shayri
वह रो रो कर कहती रही मुझसे नफरत है तुमसे 
मगर एक सवाल आज भी परेशान किए हुए हैं 
कि अगर नफरत ही थी तो वह इतना रोई क्यों
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
रुला कर उसने कहा अब मुस्कुराओ 
और हम भी मुस्कुरा दिए
क्यूंकि सवाल हंसी का नहीं उसकी ख़ुशी का था।।
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी
हर भूल तेरी माफ़ की तेरी हर खता को भुला दिया, 
गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफाई सिला दिया। 
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
कहाँ से लाऊ हुनर उसे मनाने का
कोई जवाब नहीं था उसके रूठ जाने का
मोहब्बत में सजा मुझे ही मिलनी थी
क्यूंकी जुर्म मैंने किया था उससे दिल लगाने का।।
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
मेरे अजीज, तेरा कोई गुनाह नहीं...
तुझपे मरकर भी मैंने खुदखुशी की है...
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
जीवन दो लाइन शायरी
लोग समझते हैं के मैं तुम्हारे हुस्न 
पर मरता हूँ
अगर तुम भी यही समझती हो तो 
सुनो....
जब हुस्न खो दो, तब लौट आना🥀
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
मोहब्बत है तुमसे इसलिए खूबसूरत लगती हो 
खूबसूरत हो इसलिए मोहोब्बत नही है
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
हमसे हमारी ख़ुद्दारी ना पूछो ,
हम उसके हमनाम से भी बात नही करते..🖤
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
खूबसूरत दो लाइन शायरी Love
तेरी खुशबू तेरी चाहत से दिल यूँ महरूम रहा,
बनारस रहकर भी कोई जैसे गंगा से दूर रहा.
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
वो मेरे चेहरे तक अपनी नफरतें लाया तो था, 
मैंने उसके हाथ चूमे और बेबस कर दिया।
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
फैसला जो कुछ भी हो, हमें मंजूर होना चाहिए
जंग हो या इश्क हो, भरपूर होना चाहिए
भूलना भी हैं, जरुरी याद रखने के लिए
पास रहना है, तो थोडा दूर होना चाहिए
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
खूबसूरत दो लाइन शायरी Life
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी। 💔
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
सहना कहना रहना बेवजह,
तेरे बिना यूँ जीना बेवजह...
आँखें तकें राहों को मगर,
ऐसे सफ़र का होना बेवजह...
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
उसने हँसते हुए तोड़ा था हमारा रिश्ता...
हम सभी को ये बताते हुए रो देते हैं...
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
खूबसूरत दो लाइन शायरी Attitude
अगर लोग केवल जरुरत पर
ही आपको याद करते है तो
बुरा मत मानिये बल्कि
गर्व कीजिये क्योंकि ”
मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब अंधकार होता है।”
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
क्या सोचा था तुमने तुम से बिछड़ कर मर जाऊंगा
हमने तो अपनी सारी उम्र तन्हा गुजारी है
और तुम क्या हमें अपने घर से निकालोगे
हम फकीर है हमने बड़े-बड़े महलों को ठोकर मारी है
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
2 लाइन शायरी हिंदी
उधर उनकी चल रही है औरों से गुफ़्तगू,
इधर मेरी खुद से भी बोल चाल बंद है..
══════❥❥══════
गुज़र गया वो वक़्त 
जब तेरी हसरत थी मुझको, 
अब तू खुदा भी बन जाए 
तो भी तेरा सजदा ना करू।
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
शौक़ है इस दिल-ए-दरिंदा को,
आप के होंठ काट खाने का। 😉
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
एक लाइन शायरी
सच बडी क़ाबलियत से छुपाने लगे है हम...
हाल पूछने पर बढिया बताने लगे है हम...
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
उस शख्स सा सुकून मेरे अक्स में नही 
दिल भी उसी के रक्स में है बस में अब नही
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
उन्हें चाहना मेरी कमज़ोरी हैं;
उनसे कह नहीं पाना मेरी मज़बूरी हैं;
वो क्यों नहीं समझते मेरी खामोशी;
क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी हैं.....🙃👀
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
खूबसूरत दो लाइन शायरी Dosti
जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना,
बस इतना ही काफी है कि बहन मेरे साथ है.🥀
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
इतना तो यकीन है मुझे अपने पर,
कि लोग हमें छोड़ तो सकते हैं
लेकिन भूल नहीं सकते....!!!
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
तहलका 2 line शायरी
हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में
उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती हैं
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
कोई उस शख़्स सा दुनिया में कहां होता है ,
लाख चेहरों में जिसे दिल ने चुना होता है ,
हम तो उस मोड़ पे आ पहुंचे हैं मोहब्बत में जहां ,
दिल किसी और को चाहे तो गुनाह होता है ।

