शेयर चैट लव शायरी डाउनलोड | sharechat love shayri
नहीं था हमें अल्फाजों को सजाने का हुनर,
आप जिंदगी में जो आए तो शायर बन गए हम..!
============================
कोई मिलता नहीं ख़ुदा की तरह,
फिरता रहता हूँ मैं दुआ की तरह,
जिस की ख़ातिर चराग़ बनता हूँ,
घूरता है वही हवा की तरह.!
============================
न्यू लव शायरी
कभी फ़ुरसत मिले तो बतलाना
छेड़ेंगे तेरे नाम का भी तराना,
तेरे नाम पे उठायेंगे कलम फिर से,
ढूढ़ेंगे मिलने का नया बहाना.!!
============================
हमें क्या इश्क सिखाते हो साहब,
हमने आखिरी इश्क पहली बार किया था.!!
============================
लव शायरी फोटो HD
पल कितने भी गुजार लूँ तुम्हारी पनाहों में,
पर हर धड़कन कहती है कि,दिल अभी भरा नहीं.!!
============================
हम शायर नहीं हैं जनाब,
हम तो कैद हैं उन की मौहब्बत में,
बस जब याद आती है उनकी,
तो अल्फाजों में ढाल देते हैं।
============================
लव शायरी स्टेटस डाउनलोड
सुकून इतना ही काफी है फासलों में रहकर भी,
तुम दिल के सबसे करीब रहते हो।।
============================
हर किसी के लिए दिल बेकरार ना कीजिए,
मोहब्बत कीजिए मगर व्यापार ना कीजिए।
============================
खूबसूरत शायरी डाउनलोड
हर सांस सुंदर है,
जबसे तू दिल के अंदर है।
============================
चस्का ये चाय का मोहब्बत से भी लजीज है,
इश्क़ भी फीका पड़ जाए चाय ऐसी चीज है.....!!
============================
शेयरचैट शायरी फोटो
मोहब्बत मुसिबत है करें क्या
पर अपनी जरूरत है करें क्या
हम तो उनसे बच कर चलना चाहतें है,
पर वो खुबसुरत है करें क्या.!!
============================
याद शायरी फोटो डाउनलोड
हम लिखते रहते हैं वो पढ़ते रहते हैं,
यूँ ही हम दोनो एक दूजे से मिलते रहते हैं...!!
============================
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर भी रह कर के यूँ पास नही होता,
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता।
============================
फूल फोटो शायरी
वो बस जान जाये कि मुझे उससे इश्क़ है,
मेरी आधी मोहब्बत तो यूं ही मुकम्मल हो जायेगी।
============================
तेरी शर्तों पे ही करना है अगर तुझको क़ुबूल,
ये सुहुलत तो मुझे सारा जहाँ देता है ।।
बातें तो बातें सिर्फ सुनी जाती है,
लेकिन रवैया महसूस किया जाता है...!!
============================
शेयर चैट रोने वाली फोटो
झूम उठता है सारा शहर मेरे दो शेर सुनकर,
तुम पूछते हो शायर की औकात ही क्या है.!!
============================
अपनी नजर हमेशा उस चीज पर रखो
जिसे तुम पाना चाहते हो,
उस पर नही जिसे तुम खो चुके हो..!!
============================
दर्द शायरी फोटो
आसमां में चांद और मेरे सिरहाने तुम,
संग ऐसे जंचते हैं जैसे इतवार और सुकून.!!
============================
ख़बर नहीं मुझको ये ,कौन सा दर्जा-ए- इश्क़ है,
कि लफ़्ज़ सब मेरे हैं और ज़िक्र बस तुम्हारा है ।।
============================