Bewafai Wali Shayari Hindi Mein 💔 | बेवफाई पर दिल तोड़ देने वाली शायरी

0
Bewafai Wali Shayari Hindi Mein 💔 | बेवफाई पर दिल तोड़ देने वाली शायरी

Bewafai Wali Shayari Hindi Mein 💔 | बेवफाई पर दिल तोड़ देने वाली शायरी हिंदी में


💔 बेवफाई वाली शायरी हिंदी में – टूटे दिल की आवाज़

कभी किसी ने सच्चे दिल से चाहा,
तो किसी ने उसे धोखा समझा।

"Bewafai wali shayari hindi mein" सिर्फ अल्फ़ाज़ नहीं, बल्कि उन जज़्बातों की की आवाज है, जिसे एक टूटा हुआ दिल दुनिया को बताना चाहता है।
अगर आपको कभी भी किसे से प्यार में बेवफाई मिली है, तो ये Bewafai shayari जरूर पढ़ें। ये आपके दिल को ज़रूर सकून देगी ।


🌟 Top 5 Bewafai Wali Shayari Hindi Mein


💔 1.

तू मिली भी तो ऐसे मिली जैसे बेमौसम बारिश,
ठंडक तो बहुत दी पर साथ नहीं निभाया।


💔 2.

वो मुस्कुराते रहे मेरी बर्बादी पर,
मैंने कभी उनके लिए खुदा से दुआ करना नहीं छोड़ा।


शायरी बेवफा इन हिंदी attitude

💔 3.

दिल से खेलना तो कोई उस बेवफा से सीखे,
जो हंसते हुए कहती थी – 'तुम मेरे सब कुछ हो!'


💔 4.

किसी ने पूछा कैसे हो?
हमने भी मुस्कुरा कर कह दिया – 'तुम्हारी तरह बेवफा नहीं!'


बेवफा शायरी दिल टूटने वाली फोटो

💔 5.

तुमसे मोहब्बत करके हमने खुद को खो दिया,
और तुमने हमें खोकर कुछ नहीं खोया।

नहीं!'


💔 6.

जो उससे है वो कुछ खास नहीं है

फिर भी उसके सिवा दिल के कोई पास नहीं है

मैं इंतजार करता हूं उसका दिन भर शिद्दत से

मेरा चेहरा जिसे बिल्कुल भी रास नहीं है


बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

7️⃣
वफ़ा और मोहब्बतों के ज़माने गये,
“जनाब”
अब तो दिल को बहलाने का सामान है मोहब्बत…..!!


8️⃣
तुम और नहीं संभाल पाओगे मुझे,
लाओ मुझको मेरे हवाले कर दो.
#𝐌𝐚𝐚𝐡𝐢𝐲𝐚❤🥀


दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

9️⃣
कहने को बहुत सी बातें हैं पर...
हम वो है जो चुप रहने में ही सकून पाते है


🔟
वक्त के साथ तेरी आदत भी छूट जाएगी,
कुछ तुम भूल जाओगे, कुछ हमें भी याद कम आएगी..
#𝐌𝐚𝐚𝐡𝐢𝐲𝐚💔😔


1️⃣1️⃣
पास नहीं हो तुम तो क्या हुआ जी,
ये जो मैं.... हूँ ना इसमें हो तुम।


🔹 बेवफाई पर शायरी क्यों पढ़ते हैं लोग?

  • टूटे दिल वाले लोगों को अपना दर्द बयां करने के लिए जब शब्दों का सहारा चाहिए होता है तब। 
  • शायरी में हम आसानी से वो कह देते है, जो हम नहीं कह पाते।
  • "bewafai wali shayari hindi mein" सर्च करने वाले अधिकतर लोग चाहते है कि दूसरे लोग ऊनी फीलिंग्स को समझे।


🎧 आप इन शायरियों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं


📲 इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करें:

इन शायरियों को आप अपने WhatsApp Status, Instagram Reels, और Facebook Posts में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


अगर आपके पास भी कोई बेवफाई से जुड़ी शायरी है तो हमें कॉमेंट में जरूर लिखें।

हमारी वेबसाइट पर और भी दिल छू लेने वाली शायरियाँ पढ़ें।



Post a Comment

0Comments

plzz do not enter any spam link in the comment box

plzz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !