गर्मी को ठंडा बनाता है बेल, बेल के फायदे
गर्मी का मौसम है। हमारे पेट और दिमाग को शांत तथा ठंडा रखना भी बहुत जरूरी है। गर्मी के इस मौसम में बेल एक ऐसा ही फल है जो अपने विशेष गुणों से आपको इस तेज गर्मी में ठंडक महसूस करवाता है। तो चलिए जान लेते हैं बेल के फायदे
गर्मी को ठंडा बनाता है बेल, बेल के फायदे
बैल हमारे दिमाग और हृदय को शक्ति प्रदान करता है साथ ही यह पेट के रोगों को भी दूर करने करने के लिए रामबाण उपाय हैं । यह हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है।
please इसे भी पढ़े -
दोपहर की झपकी के हैं बड़े फायदे
90% लोग नहीं जानते आम खाने के इन फायदों के बारे में
अगर आपको अल्सर और कब्ज के साथ पेचिश की तकलीफ है तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद है। पेट की किसी भी तरह की समस्या में इसके मुरब्बे का सेवन काफी फायदेमंद होता है।
गर्मियों में अक्सर लू लगने की शिकायत रहती हैं । ऐसे में बेल का शरबत पीना काफी फायदेमंद होता है और यह लू से जल्दी ही आराम भी दिलाता है।
पीलिया की शिकायत होने पर बेल की कोपलों का 50 ग्राम रस साथ ही 1 ग्राम पिसी हुई काली मिर्च मिलाकर सुबह-शाम पीने से पीलिया में आराम मिलता है।
please इसे भी पढ़े -
हेल्थ टिप्स : इन बातों का रखें ध्यान किडनी रहेगी फिट
बादाम तेल से त्वचा कोमल होती, चेहरे की चमक बढ़ती
सिर दर्द की शिकायत होने पर बेलपत्र के रस में पट्टी भीगा कर माथे पर रखने से आराम मिलता है। अगर सिर दर्द पुराना है तो कुछ पत्तों का रस निकालकर पी जाएं। अगर गर्मी का मौसम है तो इस रस में थोड़ा सा पानी और मिला लें। चाहे कितना ही पुराना सिर दर्द क्यों ना हो तुरंत आराम मिलेगा।
please इसे भी पढ़े -
How to improve mind power- दिमाग तेज़ कैसे करें ? घरेलू उपाय और नुस्खे
अगर मोच अथवा अंदरूनी चोट की शिकायत है तो बेलपत्र के पत्तों को पीसकर थोड़े गुड में पकाकर इसे थोड़ा सा गर्म कर ले और पुल्टिस बन तकलीफ वाले अंग पर बांध दे। दिन में तीन चार बार पुल्टिस को बदलें । जल्दी ही आराम मिलेगा।
पके हुए बेल में चिपचिपा पन होता है इसलिए यह डायरिया रोग में काफी फायदेमंद होता है। यह फल पचने में आसान होता है साथ-साथ हमारी शक्ति भी बढ़ाता है।
plzz do not enter any spam link in the comment box
plzz do not enter any spam link in the comment box