घमौरी का घरेलू उपचार तथा इनसे बचने के उपाय
गर्मियों के मौसम में हमारे शरीर पर छोटी-छोटी फुंसियां होने लगती है जिन्हें घमोरियां कहते हैं यह हमें बहुत परेशान करती है हमारे बच्चों पर घमौरियों का सबसे ज्यादा असर दिखाई देता है जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।कृपया इसे भी पढ़ें-
सेहत के फार्मूले गर्मियों में आजमाएं, बॉडी रहेगी हेल्दी एंड हैप्पी
बड़ी फायदेमंद है लाल मिर्च में सेहत के लिए
सोयाबीन सीड्स खाने के फायदे तरीके और सावधानी।
घमौरियों को दूर करने के लिए हम सूती कपड़े पहनते हैं, पाउडर और बर्फ भी घमौरियों पर लगाते हैं इन सबके अलावा प्रकृति ने हमें ऐसी जड़ी बूटियां भी दी है जिनके द्वारा मौसम से जुड़ी इस समस्या से छुटकारा पाया जा सट्टा हैं और कुछ ऐसे घरेलू उपचार भी हैं जिनके द्वारा हम घमौरियों को दूर भी कर सकते हैं और इससे बच भी सकते है।
घमौरी का घरेलू उपचार तथा इनसे बचने के उपाय
नीम के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जिसके कारण यह घमौरियों से होने वाली परेशानी को दूर करते हैं तथा इससे बचाते भी हैं।
चंदन पाउडर और गुलाब जल को घमौरियों पर लगाया जाए तो घमौरियों से होने वाली जलन को कम किया जा सकता है इससे हमारी त्वचा भी मुलायम होने लगती हैं।
कृपया इसे भी पढें-
90% लोग नहीं जानते मखाना खाने के फायदे के बारे में
इन चीजों को खाने से आंखें रहेगी स्वस्थ
मेहंदी के पत्ते भी घमौरियों से होने वाली जलन और चुभन दोनों को दूर करते हैं क्योंकि मेहंदी के पत्तों में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाया जाता है। इसका उपयोग करने का तरीका भी बहुत सरल है। मेहंदी के पत्तों में पानी मिलाकर इसका एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे घमौरियों वाले स्थान पर लगाएं।
दुर्वा घास भी घमौरियों से होने वाली खुजली को दूर करती है साथ ही इसे खत्म भी करती है क्योंकि इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जिसके कारण इसे घमौरियों पर लगाने से खुजली से आराम मिलता है।
कृपया इसे भी पढ़ें-
घर में ही मौजूद हैं फैट कम करने के नुस्खे
फलो से मिले प्राकृतिक सुंदरता
मूंग, उड़द और चना दाल का एक पेस्ट बनाकर घमौरियों के ऊपर लगाएं और सूखने के बाद इसे पानी से धो लें। यह पेस्ट एक नेचुरल स्क्रब का काम करता है।
बाई कार्बोनेट पाउडर और गुलाब जल दोनों को मिलाकर घमौरियों के ऊपर लगाने से इससे होने वाली खुजली से छुटकारा मिलता है साथ ही घमोरियां कम होती है।
गर्मियों के मौसम में रोजाना दही का सेवन करने से रैशेज और घमौरियों जैसी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
plzz do not enter any spam link in the comment box
plzz do not enter any spam link in the comment box