स्वस्थ रखता है मटके का पानी
गर्मियों में फ्रिज का पानी ठंडक भले पहुंचाए, पर असल प्यास तो मटके के पानी से ही बुझती है। प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति मिट्टी के मटके से ये लाभ बताती है -मटके का पानी पीने से त्वचा संबंधी कई परेशानियां यूं ही दूर हो जाती हैं।
यह पाचन क्रिया और गैस की समस्या से निजात दिलाने का काम भी करता है। साथ ही एसिडिटी संबंधी परेशानियों को दूर करता है।
मिट्टी में सूजनरोधी (एंटी-इंफ्लेमेटरी) गुण होते हैं जिसके कारण शरीर में दर्द, ऐंठन या सूजन जैसी समस्याएं नहीं होती। हड्डियों के लिए भी मटके का पानी लाभकारी है।
मटके का पानी प्राकृतिक रूप से ठंडा होता है इसलिए यह नुकसान नहीं करता। इसमें मौजूद छोटे-छोटे छिद्र पानी के वाष्पीकरण से ठंडा बनाए रखते हैं।
मटके का पानी नियमित रूप से पीने पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, क्योंकि मृदा का बना मटका वातावरण के अनुकूल तापमान रखता है।
plzz do not enter any spam link in the comment box
plzz do not enter any spam link in the comment box