खुले रोम छिद्रों से इस तरह पाएं छुटकारा
बड़े और खुले रोम छिद्रों के कारण त्वचा अस्वस्थ नज़र आती है। आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो अपनाएं कुछ प्राकृतिक और आसान उपाय।
अधिकतर लोगों की शिकायत होती है कि उनके चेहरे पर बड़े रोम छिद्र हैं, जो चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं। इन्हें समय रहते दूर करना बेहतर है, ताकि त्वचा को साफ़ और बेदाग़ रखा जा सके। कुछ स्क्रब और पैक्स की मदद से इन्हें कम करें और पाएं दमकती और साफ़ त्वचा।
संतरा और बादाम- खुले रोम छिद्र और बड़े तब लगते हैं जब आपकी त्वचा तैलीय हो। इसलिए बड़े पोर्स की समस्या से ग्रस्त हैं तो संतरे के छिलकों के पाउडर में बादाम को पीसकर मिलाएं और स्क्रब तैयार करें। इस स्क्रब को गोलाई में चेहरे पर लगाएं। ये स्क्रब बड़े और खुले रोम छिद्रों से राहत दिलाएगा।
दही- रोम छिद्रों को कम करने के लिए और दाग धब्बों को दूर करने के लिए दही का प्रयोग फायदेमंद होता है। दही को चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखें। दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो पोर्स के आकार को कम करने, त्वचा में कसावट लाने और मृत त्वचा को हटाने में मदद करता है।
अंडा- अंडे का सफेद भाग तैलीय त्वचा से अतिरिक्त तेल को दूर करता है। एक अंडे के सफेद भाग और आधे नींबू के रस को मिलाकर फेस पैक बनाएं। ये फेस पैक प्रभावित भाग पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। ये बड़े रोम छिद्रों को कम करता है। इस पैक को हफ्ते में दो-तीन बार लगा सकते हैं।
सेब का सिरका- सेब का सिरका फेस टोनर के रूप में कार्य करता है। ये त्वचा का तैलीयपन कम करके ब्लैकहेड्स को निकालता है। यह प्राकृतिक रूप से रोम छिद्रों को कम करता है। सेब के सिरके और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं और कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगाएं। 5-10 मिनट बाद चेहरा धो लें। इस क्रिया को हर रोज दुहरा सकते हैं।
नींबू- गुलाब जल-नींबू का रस रोम छिद्रों को कम करने में बहुत कारगर है। विटामिन-सी होने के कारण ये त्वचा में कसावट लाने में मदद करता है। एक चम्मच, नींबू का रस, एक चम्मच गुलाब जल और आधा चम्मच खीरे का रस मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें। यह रंग निखारने के साथ ही बड़े पोर्स को कम करता है।
plzz do not enter any spam link in the comment box
plzz do not enter any spam link in the comment box