स्टाइल शायरी 👫 🥀 💘 🏃 💃 👆 | Stylish Shayari in Hindi for Love, Attitude & Dosti

0

स्टाइल शायरी 👫 🥀 💘 🏃 💃 👆 – अपने जज़्बातों को स्टाइल में बयां कीजिए

आज की युवा पीढ़ी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शायरी का सहारा लेती है, और जब बात स्टाइल की हो तो "स्टाइल शायरी" का जलवा ही कुछ और है। चाहे वो प्यार में हो, ऐटिट्यूड दिखाना हो या दोस्ती निभाना हो, शायरी में स्टाइल होना ज़रूरी है। इस ब्लॉग में हम पेश कर रहे हैं आपके लिए कुछ सबसे बेहतरीन स्टाइल शायरी हिंदी में जो आपके सोशल मीडिया स्टेटस को बना देंगी सबसे यूनिक।


stylish 💕 😘 shayari प्यार❤:

उसका इश्क़ मेरी ज़िन्दगी को धार देता है,
कभी धीमा जो पड़ता हूँ मुझे रफ्तार देता है,
रब है या फरिश्ता है या क़लन्दर उसे समझूं,
मेरी ज़िन्दगी की नाव को पतवार देता है।
#GoodMorning❤️
_______________________________


एक वक़्त में हज़ार ख़याल आते हैं,
हर ख़याल में बस एक तुम आती हो।
तुम आती हो हर कल्पना,हर इबादत में..
हर ग़िला,हर अफ़सोस में भी तुम आती हो।
तुम नहीं आओगी,ये जताने तुम आती हो,
तुम जा चुकी हो,ये बताने भी तुम आती हो।
एक मन में हज़ार सवाल आते हैं,
हर सवाल में बस एक तुम आती हो।
_______________________________


तुम तो दिल हो ,
तुमसे दिल थोड़ी ना भर सकता है..❤️
_______________________________


सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते हैं पर प्यार वही है,
जानते हैं हम मिल नही पा रहे हैं आप से
मगर इन आंखों में मोहब्बत का इंतजार वही है.!


Stylish 💕 😘 Shayari Attitude ❤ Hindi English mix:

हमें गिराने वाले लिफ़ाफ़े ताहयात 🎭
उठने के क़ाबिल नहीं रहेंगे ✨
_______________________________

हमारी तर्बियत में नहीं👑
किसी मुनाफ़िक़ का एहतराम करना 💢🦁
_______________________________

बुरे नहीं थे हम पर सबको बुरे लगे💔
अगर सच में बुरे होते तू सोचो कितने फ़साद होते🔥❌
_______________________________

झूठी शान के परिंदे ही फड़फड़ाते हैं🔥🔥
खानदानी बाज़ुओं की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती👁️👁️

स्टाइल शायरी हिंदी Attitude:

कदम मेरे खुद की राहों पे चलते,
कोई रोके, पर हम कहाँ रुकते?
_______________________________

जो दिल में आता, वो कर जाते,
हम अपने हिसाब से जीते-मरते।
_______________________________

नजरें उठी तो आशिक बहुत थे,
पर मुझसा कोई नवाब नहीं था,
_______________________________

शौक हमारे आसमान छूते,
और हौंसले किसी से कम नहीं था।
_______________________________

ना टशन किसी से कम है अपना,
ना बातों में कोई हल्कापन है,
_______________________________

जो दिल पे आया वो बोल दिया,
हम मस्त हैं, इसमें क्या नुकसान है?
_______________________________

चाहे लोग जलें या खुश रहें,
हमें कोई फर्क नहीं पड़ता,
_______________________________

जो अपनी औकात भूल जाए,
उसे उसकी जगह दिखाना भी आता!
_______________________________

शौक हमारे आसमान छूते,
और हौंसले किसी से कम नहीं था।
_______________________________

दोस्ती वो नहीं जो जान ले, 
दोस्ती वो है जो जान देने से भी पीछे न हटे।
_______________________________

यारी में style और swag हो तो दुनिया सलाम करती है। 

Gangster और Swag Shayari:

दुश्मनों की कमी थी,
वो भी दोस्तों ने पूरी कर दी।
_______________________________

डरने वालो को ही लोग डराते है,
हिम्मत दिखाओ तो,
अच्छे अच्छे डर जाते है।
_______________________________

दुश्मन जितने भी बड़े हों,
हमारे अंदाज के सामने छोटे ही लगते हैं।
_______________________________

हमारी शराफत को हमारी कमजोरी मत समझो,
वरना हम वो हैं जो पलटकर वार करना जानते हैं।
_______________________________

नाम से नहीं, काम से जाने जाते है,
हमारे काम के चर्चे दूर-दूर तक पहचाने जाते हैं।

Shayri in Hindi:

तारीफ करता था मैं उसके जुल्फों की,
मेरे लब्ज़ कम पड़ गए जब उसने साड़ी पहन ली...!!!!
_______________________________

हजारों फेरे लगाएं थे उसके मोहल्ले में
कोई कमबख्त सिर्फ सात फेरे लगाकर ले गया उसे 🙃🥲
_______________________________

एक बात बोलूं
अगर जिंदगी प्यारी है तो
ज़िन्दगी में कभी मोहब्बत मत करना ।
_______________________________

हर यार अपना नही होता हर दोस्त वफादार नही होता ये तो दिल से दिल मिलने की बात है वरना सात फेरो में भी प्यार नही होता....🥺😞🥀
_______________________________

𝐌𝐞𝐫𝐢 𝐬𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐦𝐞 𝐚𝐚𝐧𝐞 𝐰𝐚𝐥𝐞 𝐡𝐚𝐫 𝐚𝐥𝐟𝐚𝐚𝐳 𝐡𝐨 𝐭𝐮𝐦𝐦....✨
𝐃𝐢𝐥 𝐤𝐞 𝐤𝐨𝐧𝐞 𝐦𝐞 𝐜𝐡𝐮𝐩𝐚 𝐰𝐨𝐡 𝐫𝐚𝐚𝐳 𝐡𝐨 𝐭𝐮𝐦𝐦.....❤️
𝐇𝐚𝐫 𝐝𝐚𝐟𝐚 𝐭𝐮𝐣𝐡𝐩𝐫 𝐡𝐢 𝐚𝐚𝐤𝐫 𝐫𝐮𝐤𝐭𝐢 𝐡𝐮 𝐣𝐨 𝐦𝐞......🥹
𝐊𝐞𝐬𝐞 𝐛𝐚𝐭𝐚𝐮 𝐦𝐞𝐫𝐢 𝐀𝐚𝐦 𝐬𝐢 𝐳𝐢𝐧𝐝𝐠𝐢 𝐦𝐞 𝐤𝐢𝐭𝐧𝐞 𝐤𝐡𝐚𝐚𝐬 𝐡𝐨 𝐭𝐮𝐦𝐦....🥰
_______________________________

𝐌ᵉ 𝗥ᵃʰᵘ 𝗬ᵃ 𝗡ᵃ 𝗥ᵃʰᵘ
      𝗨ˢˢ 𝗖ʰᵉʰʳᵉ 𝗦ᵉ 𝗛ᵃˢⁱ 𝗛ᵃᵗⁿⁱ 𝗡ʰⁱ 𝗖ʰᵃʰⁱʸᵉ......
𝗠ᵉ 𝗛ᵃᵗᵗ 𝗝ᵃᵘ 𝗨ˢˢ 𝗛ᵃˢⁱ 𝗞ᵉ 𝗟ⁱʸᵉ
  𝗠ᵃᵍᵃʳ 𝗪ᵒʰ 𝗛ᵃˢⁱ 𝗛ᵃᵗⁿⁱ 𝗡ʰⁱ 𝗖ʰᵃʰⁱʸᵉ.......✨❤️


Sad Stylish Shayari:

बहुत खास हो तुम आज भी बस मेने जताना छोड़ दिया
याद तुम्हारी रोज आती हे बस मेने बताना छोड़ दिया
_______________________________

उसकी एक झलक देखने के लिए में मरता रहता हु
दिन में हजार बार में उसे याद करता रहता हु
_______________________________

वो एक दफा अपनी बालकनी में आ जाए इस आस में
में उसकी गली से हमेशा गुजरता रहता हु
_______________________________

Kᴏɪ sʜᴀᴀᴍ ᴀᴀᴛɪ ʜᴀɪ ᴛᴇʀɪ ʏᴀᴀᴅ ʟᴇᴋʀ.....😌
Kᴏɪ sʜᴀᴀᴍ ᴊᴀᴀᴛɪ ʜᴀɪ ᴛᴇʀɪ ʏᴀᴀᴅ ᴅᴇᴋʀ.......😔
Mᴜᴊʜᴇ ɪɴᴛᴇᴢᴀᴀʀ ᴛᴏʜ ᴜss sʜᴀᴀᴍ ᴋᴀ ʜᴀɪ........🤞
Jᴏ ᴀᴀʏ ᴛᴜᴊʜᴇ ᴀᴘɴᴇ sᴀᴛʜ ʟᴇᴋʀ....✨❤️
_______________________________

मरते वक्त लिखेंगे उनका नाम हथेलियों पर
हम खाली हाथ जाने वालों में से नहीं है।।🙃

 Gangster Shayari 2 Line

हमारा नाम पैदा करता है खौफ
हम जहां से गुजरते है वहां पर 
लोग साइलेंट रहते है
और उनके फोन स्विच ऑफ
_______________________________

तेवर तो बचपन से ही नवाबी हैं, 
आवाज़ कम रखो क्योंकि मेरी पहचान काफी है।
_______________________________

जिनको रखते है हम गिनती में अपनो की
वही उड़ाते है धज्जियां हमारे सपनों की
_______________________________

काम करो ऐसा एक दिन 
सारी दुनिया जाने तुमको
क्रश ना सही अपना
मोटीवेशन माने तुमको


attitude shayari😎😎😎 2 line

तेरे तो मैं नखरे भी उठा लूं
किसी और को तो मैं घास भी ना डालूं
_______________________________

ये दिल नादान है जरूर करेगा गलती
क्योंकि तेरे आगे इसकी इसकी एक भी ना चलती
_______________________________

कोई अगर आपको छोड़ के जा रहा हो 
तो उसे बता देना चाहिए कि 
दुनिया उसके जैसों से भरी पड़ी है


Attitude Shayari

दोस्ती वो नहीं जो जान ले
दोस्ती वो है जो जान देने से भी पीछे न हटे।
_______________________________

यारी में style और swag हो तो 
दुनिया सलाम करती है।
_______________________________

हम वो दोस्त हैं जो तुम्हें हँसाएंगे, लेकिन खुद रो भी लें तो तुम्हें नहीं बताएंगे।
_______________________________

हमारे पास 
No Bakwas 


stylish 💕 😘 shayari sad❤ hindi

मोहब्बत में हद से गुजर जाऊं,
बस तेरा हाथ थाम लूं और दुनिया से दूर जाऊं|
_______________________________

उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है कोई भूल रहा है धीरे धीरे….🥰💞
_______________________________

हमे आदत नहीं हर किसी पर फिदा होने की….! तुममें बात ही कुछ एसी थी की संभाल ना पाए…!!🥰💞
_______________________________

Mere naam ko tere naam ka Sahara chahiye Samjh gayee hoo yaa koi aur ishara chahiye….. 🥰💞
_______________________________

मेरे इस दिल को तुम रख लो,
बड़ी फिक्र रहती है इसे तम्हारी….🥰💞


Love Shayri in Hindi:

एक दिन भी दूर रहकर नहीं बिताएंगे तुझसे
हम जब तक जिंदा है इश्क निभाएंगे तुझसे 
_______________________________

तेरे इश्क का सरूर मुझ पर ऐसे छाया है
तेरे याद में रोकर भी मुझे मजा आया है
_______________________________

इश्क़ usse करो जिसमें खामियां बहुत है,🌚
ये हुस्न से भरे चेहरे इतराते बहुत है,
और मोहब्बत तो दिल से होनी चाहिए मेरे दोस्त,
ये लब्जो से जताने वाले रुलाते बहुत है....!❤️🥀😌🌚
_______________________________

❛❛गम में हसने वालो को रूलाया नही जाता,
लहरो का पानी हाथो से हटाया नही जाता,
होने वाले हो जाते है खुद ही अपने
कह कर किसी को अपना बनाया नही जाता।❜❜

हमारा style और attitude ही कुछ अलग है, बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे

तुम याद नही करते, हम भुला नही सकते ..😟
तुम हसा नही सकते, हम रुला नही सकते...🥺
इतनी खुबसूरत मोहब्बत है हमारी...🥀
की तुम जान नही सकते, और हम बता नही सकते ...🥀🥺
_______________________________

पसंदीदा स्त्री से बहस करना फिजूल है 
सुनेंगी वो ज़रा नहीं 
और सुना देगी ढेर सारा....!!
_______________________________       
      
Dost ❤️
Ek Dost Aisa Bhi 
Hona Chahiye Zindgi mein
Jo Busy Hokar Bhi bole
Tere liye to main Hamesha
Free hoon......!!!


स्टाइल शायरी 👫 🥀 💘 🏃 💃 👆  आज के दौर की एक नई परिभाषा बन चुकी है। यह सिर्फ शब्दों का खेल नहीं बल्कि एक फीलिंग है जिसे युवा अपने अंदाज़ में बयां करते हैं। ऊपर दिए गए शायरी कलेक्शन को आप Instagram, WhatsApp, Facebook या अपने Blog पर उपयोग कर सकते हैं।


Post a Comment

0Comments

plzz do not enter any spam link in the comment box

plzz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !