अफवाहों से रहें सावधान हवा से नहीं फैलता कोरोनावायरस जाने अभी-अभी डब्ल्यूएचओ ने क्या कहा।
इटली के शहर vo euganeo मैं अब Corona virus का एक भी मरीज नहीं
इंडियन क्रिकेटर सुरेश रैना ने डोनेट की बहुत बड़ी रकम
इंडियन क्रिकेटर सुरेश रैना ने डोनेट की बहुत बड़ी रकम
- सारी दुनिया में Corona virus आज बहुत ही तेजी से फैल रहा है। जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग करने को कहा जा रहा है। इसके चलते देश में लॉक डाउन भी किया जा चुका है। साथ ही जागरूकता भी फैलाई जा रही है, लेकिन इसके साथ ही बहुत तरह की अफवाहें भी तेजी से फैल रही है। ऐसी ही एक अफवाह है जो बहुत तेजी से फैल रही है कि कोरोनावायरस हवा से फैलता है जिसका विश्व स्वास्थ्य संगठन ने खंडन किया है ।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी (WHO) ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि Corona virus सिर्फ Corona positive व्यक्ति के संपर्क में आने से ही फैलता है । WHO ने कहां कि Corona virus का संक्रमण हवा से नहीं फैलता, क्योंकि यह सिर्फ थूक के कण से ही फैलता है। थूक के कण इतने हल्के भी नहीं होते, जो हवा के साथ इधर से उधर उड़ जाए । वह तुरंत ही जमीन पर गिर जाते हैं ।
- WHO के अनुसार, अगर कोई Corona positive व्यक्ति के 1 मीटर के दायरे में खड़ा होता है, तो Corona virus सांस के जरिए उसके शरीर में प्रवेश कर सकता है । अगर किसी जगह पर किसी Corona positive व्यक्ति के थूक के कण गिरे हो और उस जगह को कोई भी Corona positive व्यक्ति छू कर अपने नाक आंख या मुंह को छू लेता है, तो भी यह उसके हाथों के द्वारा उसके शरीर में पहुंच सकता है। ऐसे में हाथ लगातार धोना जरूरी है।
plzz do not enter any spam link in the comment box
plzz do not enter any spam link in the comment box