- कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच हमारे देश में इन दिनों 21 दिनों तक का lock-down चल रहा है। इस बड़े संकट को देखते हुए रेलवे विभाग ने एक बहुत बड़ा और अहम फैसला लेते हुए एक पार्सल वैन चलाने का निर्णय लिया है, जिससे पूरे देश में महत्वपूर्ण सामानों की पूर्ति जारी रहेगी। इंडियन रेलवे के अधिकारियों ने आज ही समाचार एजेंसी PTI को कहा, कि रेलवे ने संपूर्ण देश में महत्वपूर्ण और जरूरी सामानों की पूर्ति की व्यवस्था को जारी रखने के लिए पार्सल वैन चलाने का निर्णय लिया है। यह महत्वपूर्ण कदम रेलवे ने कोविड-19 के प्रकोप को लेकर जारी किए गए 21 दिनों के lock-को ध्यान में रखते हुए उठाया है।
- गौरतलब है कि 22 मार्च से रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों को हटा दिया था। इसके साथ ही रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों से जुडी पार्सल वैन को भी बंद कर दिया था। पार्सल वैन पैसेंजर ट्रेनों के साथ जुड़ी होती है, जिनमें petint के लिए जरूरी सामान जैसे सब्जियां, दूध से बने हुए सामान और मछली जैसी महत्वपूर्ण वस्तुएं भी शामिल होती हैं।
- इंडियन रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि यह खास पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें नई दिल्ली-गुवाहाटी, नई दिल्ली-मुंबई, नई दिल्ली-कल्याण, नई दिल्ली-हावड़ा, चंडीगढ़-जयपुर और मोगा-छंगसारी रूट पर चलेगी। अधिकारियों ने कहा कि एक बार फिर से पार्सल वेन सेवाओं को शुरू करना जरूरी था क्योंकि,लोडिंग और अनलोडिंग में लगे लगे हुए ज्यादातर मजदूर 21 दिन के lock-down के कारण अपने-अपने गांव लौट गए हैं।
plzz do not enter any spam link in the comment box
plzz do not enter any spam link in the comment box