मन की बात लाइव अपडेट इंडिया के लोगों को सुरक्षित रखना जरूरी लड़ाई कठिन है पीएम मोदी

0

मन की बात लाइव अपडेट इंडिया के लोगों को सुरक्षित रखना जरूरी लड़ाई कठिन है पीएम मोदी

नई दिल्ली : मन की बात - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मन की बात  के द्वारा  लोगों को जानकारी दे रहे हैं। Corona virus , जैसी महामारी को लेकर देश में लागू हुए lock-down बाद आज,  प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी, हर महीने रेडियो पर आने वाले कार्यक्रम मन की बात को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी अपने मन की बात के  63 वे कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं।

लॉक डाउन के बीच राहत भरी खबर रेलवे चलाएगी विशेष पार्सल वैन देश में नहीं होगी जरूरी सामानों की कमी

अफवाहों से रहे सावधान हवा से नहीं फैलता कोरोनावायरस जाने अभी-अभी डब्ल्यूएचओ ने क्या कहा

इंडियन क्रिकेटर सुरेश रैना ने डोनेट की बहुत बड़ी रकम

इटली के शहर vo euganeo मैं अब Corona virus का एक भी मरीज नहीं


  • उन्होंने कहा कि मैं जनता हूं कि कोई भी  जानबूझकर इन नियमों को तोड़ना नहीं चाहेगा,  लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो ऐसा जानबूझकर कर रहे हैं।  उनके लिए मैं सिर्फ यही कहूंगा कि वह  इन नियमों को तोड़ने की बजाए इनका पालन करें । यदि वे इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो वह Corona virus Positive हो सकते हैं।


  • प्रधानमंत्री ने कहा कि  कई  लोग ऐसे भी हैं जो अपने घर के अंदर ही नहीं बल्कि  अपने घरों के बाहर भी रहकर Corona virus जैसी महामारी से लड़ रहे हैं । हमारे सैनिक, ज्यादातर हमारे भाई-बहन,  नर्स, डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के रूप में ड्यूटी पर हैं ।


  • कोविड-19, ज्ञान-विज्ञान, कमजोर और मजबूत सबको एक जैसे ही warning दे रहा है। यह किसी भी देश की सीमा तक ही सीमित नहीं है और ना ही है कोई क्षेत्र और मौसमी भेदभाव करता है।


  • पीएम मोदी जी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई थोड़ी कठिन है और इस से लड़ने के लिए ऐसे ही कठिन फैसलों की  जरूरत थी । हमारे देश के लोगों को  सुरक्षित रखना भी तो जरूरी है।


  • पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 के विरुद्ध जंग  जीवन और मृत्यु के बीच की लड़ाई जैसी है।


  • पीएम मोदी ने कहा कि मैं इन सख्त नियमों के लिए माफी चाहता हूं जिन्होंने आप सभी के जीवन में इतनी सारी कठिनाइयों को पैदा किया है। खासकर उन गरीब लोगों को।  मैं जानता हूं कि आप सब में से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मुझसे भी नाराज होंगे लेकिन इस जंग को जीतने के लिए  इन कठोर नियमों की आवश्यकता थी ।


मोदी जी ने मांगे थे सुझाव


  •   इससे पहले नरेंद्र जी मोदी ने अपने ट्विटर पर इसके लिए  लोगों से जरूरी विचार एवं उपाय मांगे थे।  उन्होंने ट्वीट किया कि मन की बात का प्रसारण, इस महीने की 29 तारीख को करेंगे ।  इस कार्यक्रम के लिए आप के उपाय सुनकर मुझे बहुत खुशी होगी ।  अपने उपाय रिकॉर्ड करवाने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या फिर mygov और namo एप पर अपने विचार  बताएं ।


पिछले कार्यक्रम में उन्होंने की थी लोक डाउन की घोषणा


  • 24 मार्च को देश के नाम अपने संबोधन के द्वारा नरेंद्र जी मोदी ने खतरनाक virus को फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों के lock-down की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि इस खतरनाक बीमारी  को हराने के लिए social-distancing ही एकमात्र उपाय हैं ।
  • उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया एक मुश्किल दौर से गुजर रही है और जनता ने  कोविड-19 महामारी को बहुत ही Strongly  तरीके से लड़ा है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से आने वाले कुछ हफ्तों के लिए  सिर्फ घर के अंदर ही रहने का  अनुरोध भी किया था ।



  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार  देश में अभी तक 978 Corona virus positive मामलों की पुष्टि हुई है । अभी तक देश में virus के कारण 25 लोगों की मौत भी हो चुकी है वहीं 86 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके है।
Tags

Post a Comment

0Comments

plzz do not enter any spam link in the comment box

plzz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !