इटली के शहर vo euganeo मैं अब Corona virus का एक भी मरीज नहीं

0

इटली के शहर vo euganeo मैं अब Corona virus का एक भी मरीज नहीं





अभी-अभी खबर आई है कि इटली के शहर vo Euganeo, जहां अब Corona positive एक भी मरीज नहीं है। चलो जानते है इटली ने कैसे ब्रेक लगाया इस पर। पूरे यूरोप में सबसे ज्यादा Corona virus के मरीज इटली में पाए गए हैं वहीं इटली का एक बड़ा शहर पूरी से दुनिया के लिए एक मिसाल बन गया है यहां Corona virus का अब एक भी मरीज नहीं है।

Covid-19 का प्रकोप पूरे world में भयंकर तरीके से छाया हुआ है इससे पूरे world के कई देश भयंकर तरीके से प्रभावित हुए हैं। इटली में Corona virus के मरीजों की तादाद  86498  तक पहुंच चुकी है । वहीं स्पेन, जहां  corona virus  की तादाद  72248 पहुंच चुकी है । इटली में 9134 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, वहीं स्पेन,  जहां  अब तक 5812 लोगों की मौत हो चुकी है Corona virus के चलते। सारी दुनिया  में सबसे ज्यादा इस virus से प्रभावित इटली है । वहीं अमेरिका के बारे में देखा जाए, तो वहां पर अभी तक इसके  105726 मामले  देखे गए हैं  और 1730 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है ।  जबकि  2538 कोरोनावायरस मरीज ठीक भी हो चुके हैं।  पूरे world की बात करें तो अभी तक corona virus के टोटल 622157  मामले सामने आए हैं। अभी तक टोटल 28799 लोगों की corona virus के चलते मौत हो चुकी है। और 137364 मरीज अब तक ठीक भी हो चुके हैं।

सारी दुनिया के वैज्ञानिक इस virus का तोड़ ढूंढने में लगे हुए हैं । अमेरिका ने इसके एक टीके का परीक्षण भी करके देखा है  लेकिन वह इसमें सफल भी हो जाते हैं तो यह टीका पूरी दुनिया में पहुंचने मैं 1 साल का समय तक भी लग सकता है। ऐसे में इससे बचाव इसका एकमात्र उपाय हैं। पूरी दुनिया में corona virus को लेकर के काफी चर्चा की जा रही है। कुछ countries ऐसी भी है जहां इससे बचाव के लिए काफी सख्ती से पालन किया जा रहा है,  वहीं कुछ देश ऐसे भी जहां पर corona virus लेकर के अभी तक लापरवाही बरती जा रही है । अमेरिका और इटली इसका जीता जागता उदाहरण है । अमेरिका के लोग वहां की प्रशासन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जहां इटली में अभी तक पूरी तरह से लॉक डाउन किया जा चुका है । पर फिर भी अब तक वहां पर मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है । लेकिन यही इटली का एक शहर ऐसा भी है जिसने अपनी मिसाल पेश की है । शहर का नाम है vo Euganeo । यहां की टोटल आबादी 2.12 लाख है । देखा जाए तो यहां पर आज कोई भी Corona virus से पीड़ित मरीज नहीं है । यह इसलिए है क्योंकि यहां की सरकार ने  बहुत तेजी से और सख्त निर्णय लेते हुए  लोगों को पूरी तरह से घर में बंद कर दिया था ।  लाइवसाइंस डॉट कॉम की मानें तो 21 फरवरी को यह शहर पूरी दुनिया भर में चर्चा में आ गया था  जब corona virus पीड़ित एक व्यक्ति की  मौत हो गई थी । इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने  जैसे ही इसे एक  कलस्टर इंफेक्शन बताया तो यहां की सरकार ने तुरंत फैसला लिया और 23 फरवरी को खुद को पूरी तरह से qvarntaine करने का निर्णय लिया । इसके बाद लगभग यहां रहने वाले सभी लोगों की जांच की गई । इससे पहले यह फैसला इटली में कहीं भी नहीं लिया गया था । इस जांच का नतीजा यह हुआ कि केवल 3% लोग ही corona virus से पॉजिटिव निकले। और जो corona से बुरी तरह से बीमार थे उनको तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । इतना ही नहीं virus ज्यादा ना फैल सके, इसके लिए जो लोग Corona positive नहीं थे, उन्हें भी घर पर रहने की हिदायत दी गई और लगातार सभी लोगों की जांच भी की जाती रही । सरकार की यह योजना पूरी तरह से काम कर गई । 6 और 8 मार्च को मरीजों और बाकी अन्य लोगों की जांच की गई तो केवल 1% लोग ही Corona positive मिले ।  यह प्रक्रिया तब तक चलती रही, जब तक इसका आखिरी मरीज भी ठीक नहीं हो गया।finally Corona virus के प्रसार पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया । अच्छी खबर यह है कि इस शहर में अब कोई भी Corona virus से positive नहीं है। 
Tags

Post a Comment

0Comments

plzz do not enter any spam link in the comment box

plzz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !