सुरक्षा कवच की तरह काम करता है बेकिंग सोडा
बैंकिंग सोडा हमारी रसोई में बहुत काम आता है। इसे सोडियम कार्बोनेट भी कहा जाता है यह एंटी बैक्टीरियल एंटी फंगल और एंटीसेप्टिक गुणों वाली प्रकृति का होता है।
दांत : बेकिंग सोडा दांतो को सफेद करने वाला व्हाइटनर भी कहलाता है । थोड़ा सा बेकिंग सोडा अपने टूथब्रश में लगाकर 2-3 मिनट ब्रश करें। इसके बाद अच्छे से कुल्ला कर ले। आप चाहो तो इसके बाद में टूथपेस्ट भी कर सकते हैं। इससे आपके दांत सफेद होते हैं। अपने डेंटिस्ट से पूछ कर ही इसका रोजाना उपयोग करें।
बाल :शैंपू में एक चौथाई बेकिंग सोडा मिलाकर बाल धोने से बाल मुलायम होते हैं ।
पैर : एक टब में गुनगुना पानी डालकर उसमें 3 चम्मच सोडा डालें। इसके बाद इसमें पे डाल कर के इस पानी से हल्के हल्के मसाज करें। 10 मिनट के बाद में पैर निकाल करके इन्हें पहुंच ले और क्रीम लगाएं। इससे मृत त्वचा हट जाएगी।
plzz do not enter any spam link in the comment box
plzz do not enter any spam link in the comment box