घर पर करे हेयर स्पा

0
घर पर करे हेयर स्पा
Photo by Element5 Digital on Unsplash

घर पर करे हेयर स्पा

फिलहाल बाहर जाने की मनाही है तो सौंदर्य उपचार या स्पा आदि कराना मुमकिन नहीं है । हां, अपनी मदद करके कुछ सीखा जरूर जा सकता है। इससे एक तो आपके वक्त का सही इस्तेमाल होगा और दूसरे घरेलू सामग्री का सौंदर्य निखार में इस्तेमाल भी  जान जाएंगे ।  रसोई के सामान से बालों के स्पा की तैयारी करते हैं चलिए। ध्यान रखें कि हेयर स्पा  के लिए बाल बहुत चिपचिपी या तेल लगे ना हो। यहां कई तरह के स्पा के नुस्खे दिए गए हैं आप पसंद के मुताबिक चुन सकती हैं

चाय के पानी से कंडीशन
  सबसे पहले अपने बालों को शैंपू और कंडीशन करने का रूटीन बना ले। जब भी आप शैंपू या कंडीशन करें, साथ ही बालों को प्राकृतिक तरीके से धोएं। इसके लिए चाय पत्ती को पानी में उबालकर ठंडा करें। कंडीशनिंग के बाद इसी पानी से फिर बाल धोए। इसी तरह आप कॉफी से भी बालों को धो सकती है। इससे बालों में चमक आएगी।

  इसे भी पढ़े -   हेल्थ टिप्स : इन बातों का रखें ध्यान किडनी रहेगी फिट

                           बादाम तेल से त्वचा कोमल होती, चेहरे की चमक बढ़ती

दही से मसाज
पहले बालों को शैंपू करें, इसके बाद वालों को छोटे भागों में बांटे और दही या मलाई लगाएं। उंगलियों से धीरे-धीरे मसाज करें। इससे सिर की त्वचा को नमी मिलेगी। इस दौरान कंघी का इस्तेमाल ना करें। बालों को स्टीम दे सकती है। गर्म पानी में भीगे तोलिए का इस्तेमाल भी कर सकती है। तोलिए से तकरीबन 40 मिनट तक बालों को ढककर रखें। इसके बाद बालों को धो लें। बाल धोने के लिए गुनगुने पानी और सौम्य शैंपू का इस्तेमाल करें।


इसे भी पढ़े -  एंटी एजिंग इफेक्ट : चेहरे को रिंकल्स व झुर्रियों से बचाने के उपाय।

                     दोपहर की झपकी के हैं बड़े फायदे

एप्पल विनेगर स्पा
यह बालों को प्रोटीन देने का सरल तरीका है। एक सेब को काटकर पानी में 10 मिनट के लिए उबाल ले। सेव गल जाने पर मसल कर पेस्ट बना लें। इसमें विनेगर की दो बूंदें डालकर मिला है। इस पेस्ट को जड़ों से लेकर आखिरी तेरे तक लगाए। इससे बालों में रूसी और कमजोरी खत्म होती है। ध्यान रखें कि विनेगर दो बूंदों से ज्यादा ना डालें। पेस्ट बहुत पतला भी ना हो। इसे क्रीम की तरह लगाना है। पेस्ट को 30 मिनट तक लगाकर रखें और अगर चाहे तो बीच में बालों को स्टीम भी दे सकती है। आधे घंटे बाद बालों को धो ले।

केले का कमाल
केले से बहुत अच्छा है हेयर स्पा बन सकती है। एक पके केले को मैश करें और अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं। करीब आधे घंटे बाद बालों को  शैंपू से धो लें। केला हर तरह के बालों के लिए अच्छा होता है। इसके अलावा आप दही और अंडे का पैक भी लगा सकते हैं। इसके लिए अंडे का पीला भाग ले, इसमें दही मिलाएं और ब्रश की मदद से बालों में लगाएं। कुछ देर मालिश करें और फिर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें और फिर देखिए उनकी चमक ।

सब्जियों का इस्तेमाल
टिंडे, लोकी जैसी हरी सब्जियां अगर घर में बन रही हो तो इन के छिलकों को पानी में उबालकर पानी को ठंडा कर लें। शैंपू और कंडीशनर करने के बाद बालों को इस पानी से धो लें। पानी बालों की लंबाई के अनुसार बढ़ा सकती है। जैसे छोटे बालों के लिए एक मग पानी या लंबे बालों के लिए दो मग पानी भी ले सकती है। 
Tags

Post a Comment

0Comments

plzz do not enter any spam link in the comment box

plzz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !