घर पर ही बनाएं फेस टोनर
त्वचा में गर्मी के चलते अक्सर थकावट होती और इस कारण चेहरा मुरझाया-सा लगता है। त्वचा को साफ़ करने के लिए घरेलू टोनर काम आ सकते हैं। आज़माकर देखिए।तुलसी
यदि त्वचा तैलीय है और मुंहासे हैं तो तुलसी की पत्तियों से बना टोनर आपके लिए फायदेमंद होगा। पत्तियों को पानी में उबाल लें। पांच मिनट तक उबालने के बाद पानी ठंडा होने दें। फिर छानकर स्प्रे बोतल या सामान्य बोतल में भरकर रख सकते हैं। दिन में 2-3 बार इस्तेमाल में लें।
पुदीना
पुदीने की पत्तियों को पानी में अच्छी तरह से उबाल लें। फिर पानी थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसे फ्रिज में रख दें। इसे सामान्य बोतल में भरकर रख सकते हैं। रुई की मदद से इस टोनर को दिन में दो बार चेहरे पर लगाएं। ये टोनर शुष्क त्वचा वालों के लिए फायदेमंद है।
नीम
नीम के 15-20 पत्तों को पानी का रंग हरा होने तक उबालें। इस पानी को ठंडा करके बोतल में भरकर रख लें। इस प्राकृतिक टोनर को रोज चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे का तैलीयपन कम होगा।
खीरा
खीरा गर्मियों के लिए ये टोनर फ़ायदेमंद है। खीरे का रस निकालकर इसे बोतल में भरकर रख लें। कद्दूकस करके इससे आइस क्यूब्स भी जमा सकते हैं। इन क्यूब्स से चेहरे की मसाज कीजिए। खीरे के रस में रुई भिगोकर आंखों पर भी रख सकते हैं, ठंडक मिलेगी।
सिरका
अगर त्वचा सामान्य है तो पांच चम्मच गुलाब जल और पांच चम्मच सिरका लेकर अच्छी तरह से मिला लें। इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर रख लें, जब थकावट या सुस्ती लगे तो चेहरे पर सो कर लें या फिर कॉटन बॉल में लेकर इस्तेमाल करें।
पपीता
ताजे पके पपीते का रस निकल लें। इस रस में सेब का सिरका मिला दें और बोतल में भरकर रख लें। इस टोनर को चेहरे पर लगाने से रोमछिद्रों की गंदगी दूर होती है।
ग्रीन टी
एक कप गर्म पानी में एक ग्रीन टी बैग को डुबोएं। जब ग्रीन टी ठंडी हो जाए तो टी बैग निकाल दें और इसमें 1 चम्मच सेब का सिरका मिलाएं। इस टोनर को फ्रिज में ठंडा कर लें और दिन में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं ग्रीन टी त्वचा में कसाव लाती है और उसे जीवंत बनाती है।
एलोवेरा
एक कप एलोवेरा जैल में चौथाई कप खीरे का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इस टोनर को रुई से चेहरे और गर्दन पर लगाएं या स्प्रे करें। इससे गंदगी साफ़ होती है। कुछ देर पानी से चेहरा धो लें।
पंखुड़ी
2-3 सूखे गुलाब के फूलों को गर्म पानी में डालकर 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर पानी को छानकर बोतल में भर लें। आपका रोज टोनर तैयार है। इसे ठंडा करके दिन में 2-3 बार चेहरे पर स्प्रे करें या रुई की मदद से लगाएं।
plzz do not enter any spam link in the comment box
plzz do not enter any spam link in the comment box