तुलसी का लेप लाता है चेहरे पर चमक
तुलसी को 'हर्ब क्वीन' यानी 'औषधियों की रानी' कहते हैं। इसके पत्तों और फूलों में कई रासायनिक तत्व पाये जाते हैं, जो अनेक रोगों में राहत पहुंचाते हैं। मौसम में बदलाव होने कारण तबियत खराब होने पर दवा लेने से बुखार तो कम हो जाता है लेकिन खांसी और कफ लंबे समय तक बना रहता है। ऐसे में तुलसी के घरेलू नुस्खे से तुरंत आराम मिलता है।अगर आपको किसी तरह का स्किन इन्फेक्शन है, तो बेसन के साथ तुलसी पत्तों का पेस्ट बना कर स्किन पर लगाएं, फायदा मिलेगा।
तुलसी के सेवन से पेशाब खुलकर आता है, जिससे किडनी को साफ करने में भी मदद मिलती है। अगर किडनी में छोटी पथरी है, तो तुलसी के रस को शहद में मिलाकर रोज 4-5 महीने तक लेने से पेशाब के रास्ते से पथरी निकल जायेगी।
ताजा तुलसी के पत्तों को सुबह रोज निगलने से इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है और हम जल्दी बीमार नहीं पड़ते। पेट संबंधी रोग खत्म होते हैं। ये नेचुरल माउथ फ्रेशनर है।
तुलसी के पत्तों को उबाल लें और उससे कुल्ला करें मुंह की दुर्गंध चली जायेगी।
त्वचा जल जाने पर तुलसी के पत्तों का रस लगाना लाभदायक होता है।
नीबू के रस के साथ तुलसी के पत्तों का रस लगाने से चेहरे का ग्लो बढ़ जाता है।
अगर किसी को सफेद दाग की समस्या है, तो नारियल तेल में तुलसी का रस मिलाकर लगाने से यह समस्या दूर हो जाती है।
बुखार और सर्दी में राहत पाने के लिए एक कप पानी में 5-7 तुलसी की पत्तियों को उबालें। फिर इसे छान कर दिन में दो बार पीएं।
plzz do not enter any spam link in the comment box
plzz do not enter any spam link in the comment box