आयरन की कमी कैसे दूर करें? जानिए सबसे असरदार घरेलू उपाय और आहार टिप्स
आयरन की कमी कैसे दूर कर सकते हैं?
परिचय (Introduction)
हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन बनाने के लिए आयरन एक आवश्यक मिनरल है। शरीर के हर हिस्से तक आक्सीजन को पहुंचाना हिमोग्लोबिन का काम है। आयरन की कमी से हमारे शारीर मे थकान, कमज़ोरी, चक्कर आना और सांस फूलना जैसी बीमारियां हो सकती है। इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि आयर की कमी को किस तरह दूर किया जा सकता है एवं कैसे पहचाना जा सकता है।
आयरन की कमी के लक्षण क्या हैं?
सामान्य लक्षण जिनसे पता चलता है कि शरीर में आयरन की कमी है
-
हमेशा थकावट महसूस होना
-
त्वचा का पीला पड़ जाना
-
नाखूनों का कमजोर हो जाना
-
चक्कर आना
-
सांस लेने में दिक्कत होना
-
एकाग्रता में कमी
बालों का झड़ना
आयरन की कमी के मुख्य कारण क्या हो सकते हैं?
शरीर में आयरन की कमी होने के मुख्य कारण
-
आयरन युक्त आहार कम लेना
-
ज्यादा मासिक धर्म (Periods) का बहाव
-
गर्भावस्था के दौरान पोषण की कमी
-
खून की हानि (ब्लड लॉस)
-
पाचन तंत्र से संबंधित समस्याएं
आयरन की कमी कैसे दूर करें?
आयरन बढ़ाने के लिए आहार में क्या शामिल करें?
आयरन युक्त खाद्य पदार्थ
-
पालक, सरसों का साग, मेथी
-
अनार, सेब, चुकंदर,
-
तिल और गुड़
-
काले चने, मूंग, राजमा,
-
रेड मीट (नॉन-वेज वालों के लिए)
विटामिन C का सेवन करें
विटामिन C का सेवन करना आयरन के अवशोषण को बेहतर बनाता है। इसके लिए संतरा, नींबू, आंवला, और टमाटर का सेवन करें।
कॉफी और चाय से परहेज करें
खाना खाने के तुरंत बाद चाय या कॉफी का सेवन न करे इस से आयरन का अवशोषण घट जाता है, इसलिए खाना खाने के कम से कम एक घंटे बाद ही पिए।
घरेलू उपाय जो आयरन की कमी को दूर करें
आसान और असरदार नुस्खे
-
खाली पेट रोज सुबह चुकंदर और गाजर का एक गिलास जूस पिएं।
-
सर्दियों में गुड़ और तिल का लड्डू खाए।
-
एक चम्मच शहद और आंवला पाउडर का सेवन करें।
-
काले चने को भिगोकर सप्ताह में 3 बार सेवन जरूर करें।
निष्कर्ष (Conclusion)
समय रहते आयरन की कमी को पहचानना और इसका इलाज करना जरूरी है। सही आहार, संतुलित जीवनशैली और घरेलू उपायों की मदद से इसे आसानी से दूर किया जा सकता है। अगर शरीर में ज्यादा ही दिक्कत हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
plzz do not enter any spam link in the comment box
plzz do not enter any spam link in the comment box